Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

अजमेर दरगाह विवाद: हिन्दू पक्ष के याचिकाकर्ता पर फायरिंग का दावा, जयपुर से लौटने के दौरान घटी घटना

Ajmer News

Ajmer News

अजमेर। अजमेर में हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली जाते समय गगवाना-लाडपुरा पुलिया के पास दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।


यह भी देखें


बाइक सवार दो युवकों ने उन पर गोली चलाई

विष्णु गुप्ता ने बताया कि इस घटना के पीछे उनकी सुरक्षा को लेकर खतरा पहले से ही मौजूद था। उन्होंने अजमेर दरगाह परिसर में हिंदू मंदिर होने का दावा करते हुए इसे लेकर विवादित बयान दिया था। इससे पहले भी उन्हें हत्या की धमकियां मिल चुकी हैं। सीओ (ग्रामीण) रामचंद्र चौधरी ने बताया कि आज सुबह विष्णु गुप्ता अपनी कार से जयपुर जा रहे थे इसी दौरान करीब 6 बजे गगवाना के पास बाइक सवार दो युवकों ने उन पर गोली चलाई और फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया है।


हमले को गंभीर साजिश करार दिया
घटना के बाद गुप्ता ने मीडिया को फोन कर जानकारी दी और इस हमले को गंभीर साजिश करार दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।


यह भी पढ़ें

  1. बालिकाओं को शिक्षा विभाग देगा हजारों रुपए, लाडो प्रोत्साहन योजना के आवेदन हुए शुरू
  2. अमूल दूध 1 रुपए हुआ सस्ता, गोल्ड 65 रुपए और फ्रेश 53 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, नई कीमतें लागू
Exit mobile version